खेत में काम करने गए दिव्यांग की कुएं में मिली लाश, बरही थाना क्षेत्र का मामला, जांच में जुटी पुलिस

कटनी/बरही, यशभारत। खेत में काम करने गए एक दिव्यांग युवक का शव आधी रात में कुएं से बरामद होने पर परिजनों ने हादसे को छिपाने के लिए इसे साजिश करार दिया है। युवक की संदिग्ध मौत होने का यह मामला बरही थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डीधी का है। ग्राम गोहावल के युवक को डीधी गाँव का युवक अपने साथ खेत ले गया था। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी मुताबिक मृतक गोहावल निवासी रामप्रताप पिता रामविशाल पटेल 28 वर्ष को डीधी निवासी राकेश पटेल पिता कमला पटेल 35 वर्ष रविवार की शाम करीब 6 बजे गोहावल से डीधी खेत मे हेल्प कराने ले गया थाए जिसका शव डीधी बस्ती स्थित कुएं से बरामद किया गया। सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम उपरान्त मर्ग कायम करते हुए बरही पुलिस पूरे मामले की विवेचना में जुट गई है।
पिता ने पुलिस को दी घटना की जानकारी
मृतक को अपने साथ राकेश ले गया था, जबकि राकेश के पिता कमला पटेल ने रात के 10 बजे गोहावल पहुंचकर मृतक के परिजनों को जानकारी दी कि रामप्रताप कुएं में गिर गया है, जिसकी मौत हो चुकी है। यह खबर मिलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। मृतक रामप्रताप के शव को पुलिस की मौजूदगी में रात 1 बजे बाहर निकाला गया। पंचनामा कार्यवाई उपरान्त रात में ही शव को बरही अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
ट्रेक्टर से मौत या फिर हादसे का शिकार हुआ युवक
युवक की संदेहास्पद मौत से सवाल खड़े हो रहे है। मृतक के परिजनों का आरोप था कि राकेश खेत में ट्रेक्टर चला रहा था, जबकि मृतक से पलाई जलवाई जा रही थी, इसी बीच ट्रेक्टर उसके ऊपर चढ़ गया, जिससे बचने के लिए शव को कुएं में फेंक दिया गया। सवाल यह भी उठता है कि मृतक को राकेश लेकर गया था, लेकिन उसके कुएं में होने की जानकारी उसके पिता ने दी। मृतक जब खेत में था तो कुएं में कैसे पहुंच गया, इन सारे पहलुओं की पड़ताल करने में बरही पुलिस जुट गई है।
कटनी/बरही, यशभारत। खेत में काम करने गए एक दिव्यांग युवक का शव आधी रात में कुएं से बरामद होने पर परिजनों ने हादसे को छिपाने के लिए इसे साजिश करार दिया है। युवक की संदिग्ध मौत होने का यह मामला बरही थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डीधी का है। ग्राम गोहावल के युवक को डीधी गाँव का युवक अपने साथ खेत ले गया था। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी मुताबिक मृतक गोहावल निवासी रामप्रताप पिता रामविशाल पटेल 28 वर्ष को डीधी निवासी राकेश पटेल पिता कमला पटेल 35 वर्ष रविवार की शाम करीब 6 बजे गोहावल से डीधी खेत मे हेल्प कराने ले गया थाए जिसका शव डीधी बस्ती स्थित कुएं से बरामद किया गया। सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम उपरान्त मर्ग कायम करते हुए बरही पुलिस पूरे मामले की विवेचना में जुट गई है।
पिता ने पुलिस को दी घटना की जानकारी
मृतक को अपने साथ राकेश ले गया था, जबकि राकेश के पिता कमला पटेल ने रात के 10 बजे गोहावल पहुंचकर मृतक के परिजनों को जानकारी दी कि रामप्रताप कुएं में गिर गया है, जिसकी मौत हो चुकी है। यह खबर मिलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। मृतक रामप्रताप के शव को पुलिस की मौजूदगी में रात 1 बजे बाहर निकाला गया। पंचनामा कार्यवाई उपरान्त रात में ही शव को बरही अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
ट्रेक्टर से मौत या फिर हादसे का शिकार हुआ युवक
युवक की संदेहास्पद मौत से सवाल खड़े हो रहे है। मृतक के परिजनों का आरोप था कि राकेश खेत में ट्रेक्टर चला रहा था, जबकि मृतक से पलाई जलवाई जा रही थी, इसी बीच ट्रेक्टर उसके ऊपर चढ़ गया, जिससे बचने के लिए शव को कुएं में फेंक दिया गया। सवाल यह भी उठता है कि मृतक को राकेश लेकर गया था, लेकिन उसके कुएं में होने की जानकारी उसके पिता ने दी। मृतक जब खेत में था तो कुएं में कैसे पहुंच गया, इन सारे पहलुओं की पड़ताल करने में बरही पुलिस जुट गई है।
