जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की बड़ी कंपनियां एक मंच पर आएगीः 16 अप्रैल को जबलपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

जबलपुर, यशभारत। भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को मजबूती देने के लिए जबलपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भारत सरकार का खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय 16 अप्रैल 2022 को जबलपुर में एक दिवसीय कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है ।  यह जानकारी पत्रकारवार्ता में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने दी । उन्होंने बताया कि  इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र से जुड़े लोगों , सहायक समूहों , किसान उत्पादक संगठनों , स्वयं सहायता समूहों और किसानों को पीएमकेएसवाई और पीएमएफएमई सहित मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों से अवगत कराने और जागरूकता फैलाने के साथ – साथ खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को सुदृढ़ करना है । इस कार्यशाला में केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल मुख्य अतिथि और मध्यप्रदेश के बागवानी और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भरत सिंह कुशवाहा विशेष अतिथि के रुप में शामिल होंगे । एमएसएमई मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे । इस कार्यशाला का मकसद खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय , मध्य प्रदेश सरकार , निफ्टेम , संबंधित राज्य प्राधिकरण , नाबार्ड ध् स्थानीय वित्तीय संस्थान , खाद्य और संबद्ध क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों , इन्वेस्ट इंडिया तथा संबंधित संस्थानों को एक मंच पर लाकर इनके विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में लोगों को प्रशिक्षित और जागरुक करना है । जिससे पूरा प्रदेश भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की पहल से देश में कृषि और रोजगार के क्षेत्र में अव्वल हो । कार्यशाला में प्रमुख कंपनियों को क्षमता निर्माण , व्यापार विकास के साथ – साथ रोजगार सृजन के लिए आमंत्रित करने के साथ ही राज्य में उपलब्ध अवसरों का अधिकतम उपयोग करके संबंधित बुनियादी ढांचे की जरूरतों को सुविधाजनक बनाने पर जोर दिया जाएगा ।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button