खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की कार्यवाही : खाद्य प्रतिष्ठानों में दी दबिश,लिए नमूने,दी समझाईश
सिवनी यश भारत-जिले के कई खाद्य प्रतिष्ठानों में मिलावट किये जाने की जानकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग को मिल रही थी। जिसके बाद खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग की टीम ने कई खाद्य प्रतिष्ठानों पर दबिश दी। और परीक्षण के लिए नमूने एकत्रित किये हैं।
खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग की अधिकारी सोनू तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की कुछ खाद्य प्रतिष्ठानों की शिकायत मिली थी जिसके बाद जांच दल ने कुमकुम ट्रेडर्स खरीटेक से चांवल, प्रफुल फ्लौर मिल डूंडा सिवनी से आटा, मैदा, सूजी,पलाश बेकरी से टोस्ट, ब्रेड, खड़ी, पाव, संवर्धि होटल एवं लॉन से गुड व एक्सपायरी टोस्ट का नमूना लिया। और खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 की धारा 32 के अंतर्गत सभी खाद्य प्रतिष्टानों को सुधार सूचना पत्र जारी किए।
समृद्धि होटल में अस्वछ स्थिति में किचन संचालित करने तथा खाद्य सामग्री निर्माण करने के कारण खाद प्रतिष्ठा का खाद्य पंजीयन निलंबित कर खाद्य कारोबार एवं रेस्टोरेंट को सुधार सूचना पत्र जारी किया गया है। सुधार कार्य तक रेस्टोरेंट संचालित न करने के आदेश जारी किए गए।