कार्यवाही : हटा पुलिस के द्वारा टावर की बैटरी चोरी करने वाले चोरों को किया गया गिरफ्तार
दमोह| थाना प्रभारी हटा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दमोह तरफ से एक सफेद रंग की पिकअप में चोरी की बैटरिया भरकर लाई जा रही है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पिकअप वाहन सहित 02 व्यक्तियों को पकड़ा एवं उनसे पूछताछ की गई। पिकअप एरिया में रखी बैटरियों के संबंध में पूछने पर उनके द्वारा बैटरियो के कोई कागजात नही होना बताया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होने स्वीकार किया कि उक्त बैटरिया दिनांक 03.12.24 की रात्रि में दमोह के 02 मोबाईल टावरो से चोरी की गई है। इस पर से आरोपीयो के विरूध्द थाना हटा में धारा 35(1/5) बीएनएसएस, 303 (2) बीएनएस के तहत शु.न. 01/2024 पंजीबध्द कर आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
24 नग बैटरिया हल्के आसमानी रंग की अंग्रेजी मे EXIDE व सीरियल नं. 040519 की प्रिंट पर्ची कीमत 240000/- रूपये।
32 नग बैटरिया जिसमें हरे रंग से अंग्रेजी में SHOTO लेख है सीरियल नं. CB100480/5241024
कीमत 256000 /- रूपये।
पिकअप वाहन कीमत 400000/- रूपये।
कुल मशरूका कीमत 896000/- रूपये।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम
सोनू पिता अब्दुल खालिद मंसूरी उम्र 24 वर्ष निवासी तेडीनाम बाबा थाना हनुमानताल जिला
जबलपुर
सद्दाम पिता सफीक मुहम्मद उम्र 27 वर्ष निवासी सत्तास झिरिया थाना हनुमानताल जिला जबलपुर।