करमेता में पुलिस प्रशासन-ननि की कार्रवाई : भू-माफिया के कब्जे से मुक्त कराई 15 करोड़ की शासकीय भूमि, 1 करोड़ 50 लाख से निर्मित अगरबत्ती कारखाना किया जमीदोज
जबलपुर, यशभारत। माढोताल के पाटन रोड पर करमेता स्थित 15 करोड़ रूपये की लगभग 2 एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर लगभग 1 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से 5 हजार वर्गफु ट में निर्मित किये गये अगरबत्ती के कारखाने एवं मकान बनाने के लिए भरी गयी नींव तथा प्लाटिंग के लिए निर्मित की गयी रोड को जमींदोज किया गया।
जानकारी अनुसार कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. एवं पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा तथा नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में दूसरी कार्यवाही माढोताल अंतर्गत पाटन रोड पर करमेता स्थित लगभग 2 एकड़ शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 करोड़ रूपये है पर 1 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से भू-माफिया संजीव चौबे, बाबूलाल पटेल एवं प्रकाश यादव द्वारा अवैध प्लाटिंग के लिये अनाधिकृत रूप से रोड बनाई गयी थी। साथ ही कुछ लोगों द्वारा मकान की नींव डलवाई गयी थी तथा राहुल दीक्षित द्वारा 5 हजार वर्गफ ुट में गोदाम बनाकर अगरबत्ती का कारखाना चलाया जा रहा था। लगभग 1 करोड़ 50 लाख रूपये के निर्माण को जमींदोज करते हुये लगभग 15 करोड़ रूपये कीमती बहुमूल्य शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है। विवाद होने की आशंका को ध्यान में रखते हुये कार्यवाही के दौरान एस.डी.एम. आधारताल नम: शिवाय अरजरिया, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश गौर, तहसीलदार राजेश सिंह, नायब तहसीलदार संदीप जैसवाल, थाना प्रभारी अधारताल शैलेश मिश्रा, थाना प्रभारी माढोताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा , नगर निगम अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता सहित मौजूद थे।