कपलिंग खुलने से दो भागों में बटी कामायनी, डिब्बे छोडक़र 500 मीटर आगे निकले इंजन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका
कटनी, यशभारत। मुंबई से चलकर कटनी, सतना, जैतवारा होते हुए बनारस जाने वाली गाड़ी संख्या 11072 कामायनी एक्सप्रेस की जैतवारा व हाटी स्टेशन के पास पावर कार से कपलिंग खुल जाने के कारण गाड़ी 500 मीटर तक इंजिन आगे निकल गया जिसके कारण यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। जब कुछ देर तक ट्रेन गार्ड ने गाड़ी को खड़ी हुए देखा तो इस मामले की जानकारी पायलट को दी गई। पायलट को इसकी जानकारी मिलते ही उसने गाड़ी को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया और इंजन को पीछे करते हुए गाड़ी तक लाया गया, जहां पर कपलिंग को जोडऩे के बाद गाड़ी अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई। इस संबंध में रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात कामायनी एक्सप्रेस रात को हाटी और जैतवारा के बीच किलोमीटर नंबर 1195/05 पर पहुंची ही थी कि गाड़ी में लगे पावर कार की कपलिंग अचानक खुल गई और पायलट को इसकी भनक भी नहीं लगी जिससे गाड़ी काफी दूर तक निकल गई। जब गाड़ी में कोई हरकत नहीं हुई तो ट्रेन गार्ड ने देखा कि इंजन आगे जा रहा और गाड़ी खड़ी हुई है तो उसने पायलट को इसकी जानकारी दी। तब कहीं जाकर गाड़ी पायलट इंजन को पीछे लाया फिर कपलिंग को जोडऩे के बाद गाड़ी गंतव्य की ओर रवाना हुई।
मौके पर 40 मिनट तक खड़ी रही बिना इंजन के गाड़ी
बीती रात कामायनी एक्सप्रेस का चलती ट्रेन में इंजिन यात्री डिब्बों को छोडक़र आगे निकल गया। इंजन और डिब्बों के बीच कपलिंग खुल जाने से यह घटनाक्रम हुआ। यात्री गाड़ी में सवार लोगों को जब मामले का पता लगा तो उनमें हडक़ंप मच गया। उक्त गाड़ी का इंजन इस तरह कपलिंग से खुल जाने के कारण यात्रियों ने भी रेलवे पर सवाल खड़े कर दिए। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। इस दौरान गाड़ी करीब 40 मिनट तक मौके पर ही खड़ी रही जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेलवे सूत्रों के मुताबिक कपलिंग सही न होने के कारण यह तरह की स्थिति पेश आई। जानकार बताते हैं कि यात्री डिब्बों और इंजन को आपस में जोडऩे का काम प्वाइंट्स मैन करते हैं। बावजूद इसके यह लापरवाही कैसे घटित हुई यह रेलवे के लिए एक जांच का विषय बन गया है।