कटनी। जबलपुर जोन के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर कलरेजा ने आज कटनी जंक्शन पहुंचकर कुंभ मेले के लिए रेलवे द्वारा किये जा रहे इंतजामों का जायजा लिया। इस दौरान

डी आर एम कमल किशोर कलरेजा ने सभी प्लेटफार्म का निरीक्षण किया और कुम्भ में जा रहें यात्रियों को किसी भी प्रकार समस्या न हो, इसको लेकर रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा रेलवे पुलिस को भी रेलवे स्टेशन में कड़ी सुरक्षा के दिए निर्देश। इसके उपरांत उन्होंने रेलवे स्टेशन में भ्रमण किया। इस दौरान रेलवे के समस्त अधिकारी और पुलिस बल तैनात रहा । डी आर एम कमल किशोर कलरेजा के साथ एडी आर एम आनंद कुमार, सीनियर डीसीएम डॉक्टर मधुर वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधन नई कटनी रोशन सिंह, स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे, स्टेशन प्रबंधन वाणिज्य संजय चौधरी व आरपीएफ और जी आर पी बल भी मौजूद रहा।