एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कुख्यात बदमाश अब्दुल रज्जाक के बेटे सरताज सहित 13 फरार आरोपियों पर 5-5 हजार का इनाम घोषित किया
जबलपुर। कुख्यात बदमाश बड़ी ओमती रिपटा निवासी अब्दुल रज्जाक और उसके भतीजे शहबाज को 28 अगस्त को कोर्ट में पेशी के दौरान बवाल करवाने वाला सरताज और उसके 13 गुर्गों पर इनाम घोषित किया गया। एसपी जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने सभी पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। सरताज के बारे में पता चला है कि वह विदेश में है। उसकी गिरफ्तारी के लिए विदेश मंत्रालय से मदद मांगी है।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक 28 अगस्त को कुख्यात बदमाश अब्दुल रज्जाक और उसके भतीजे शहबाज को कोर्ट परिसर से छुड़ाने की एक बड़ी साजिश रची गई थी। ये साजिश रज्जाक के विदेश में बैठे बेटे सरताज ने रची थी। उसी ने यहां जबलपुर में बैठे अपने समर्थकों को उकसा कर कोर्ट में भेजा था। सरताज ने समर्थकों को बोला था कि अब्बा को किसी भी कीमत पर कोर्ट से छुड़ाना है। जरूरत पड़े तो इसके लिए शहर में दंगा भी करा दो। इसके बाद बड़ी संख्या में समर्थक कोर्ट नंबर 3 से अंदर घुस गए थे। वहां पुलिस वालों ने रोकने का प्रयास किया तो बवाल कर रहे समर्थकों ने जातिसूचक शब्दों के साथ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की कोशिश की। जिला कोर्ट के अधिवक्ता सामने आए, तब उन्हें कोर्ट परिसर से खदेड़ा।