एमबीबीएस डॉक्टर ने लगाई फांसी : शेयर मार्केट में घाटे से डिप्रेशन में थे; परिवार के सोते ही ग्राउंड फ्लोर पर फंदा लगाकर झूले
भोपाल के गौतम नगर इलाके में MBBS डाक्टर राकेश कुमार मनहार ने फांसी लगाकर सुसाइड की लिया। पुलिस को उनके पास से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उन्होंने लिखा-मैंने रुपए कमाने की चाह में शेयर मार्केट में लाखों रुपए निवेश कर दिए। शेयर मार्केट में निवेश के बाद लगातार घाटा ही हुआ। स्थिति यह हो गई कि आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। जीवन यापन में भी समस्याएं आने लगी हैं। अपनी मौत के लिए मैं स्वयं जिम्मेदार हूं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वर्तमान में वे संजीवनी क्लीनिक पदस्थ थे।
पुलिस के मुताबिक, नारियलखेड़ा निवासी राकेश कुमार मनहार(56) गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल से MBBS किया था। वर्तमान में उनकी ड्यूटी संजीवनी क्लीनिक पर थी। वे संविदा नियुक्ति पर थे। मंगलवार रात खाना खाने के बाद वह कमरे में सोने चले गए। परिवार के सदस्यों के सोने के बाद वे कमरे से ग्राउण्ड फ्लोर के कमरे में पहुंचे। रात करीब 1 डेढ़ बजे परिजनों की नजर पड़ी तो वे कमरे में नहीं मिले। परिवार के सदस्य उन्हें तलाशने लगे। तभी ग्राउण्ड फ्लोर के एक कमरे में वह फंदे पर लटके मिले। परिजनों ने तुरंत ही पुलिस को घटना की जानकारी दी। जब तक काफी देर हो चुकी थी।
परिचित से निवेश की जानकारी मिली
सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि शेयर मार्केट में निवेश की जानकारी परिचित से मिली थी। मैंने रुपए कमाने के लालच में शेयर मार्केट में लाखों रुपए निवेश कर दिए। शेयर मार्केट में निवेश के बाद लगातार घाटा ही हुआ। स्थिति यह हो गई कि आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। जीवन यापन में भी समस्याएं आने लगी हैं। अपनी मौत के लिए मैं स्वयं जिम्मेदार हूं। हालांकि उन्होंने अपने परिचित का नाम सुसाइड नोट में नहीं लिखा है।