कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

एनकेजे पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दबिश के बाद 200 किलोग्राम अवैध महुआ लाहन कराया नष्ट

 

कटनी, यश भारत। एनकेजे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पगडाहार मछरियन डेरा मे बड़ी मात्रा मे अवैध शराब जब्त करने एवं महुआ लहान नष्ट करने में सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी उनि नीरज दुबे ने स्टाफ के साथ गडाहार मछरियन डेरा में दबिश दी। पुलिस को आता देखकर आरोपी भागने लगे, जिसे घेराबंदी कर महिला आरोपी को पकडा गया।

महिला स्टाफ ने महिला आरोपी की तलाशी ली गई, जिसके कब्जे से 2 लीटर देशी महुआ कच्ची शराब को जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी एव आसपास क्षेत्र मे झाड़ियो के नीचे ढूंढकर देखा तो 16 प्लास्टिक के डिब्बो मे लगभग 200 किलोग्राम महुआ लाहन कीमती 20,000 रुपये मिला जिसको वही पर नष्ट किया गया। इस मामले में धनपतिया निषाद पति किशन लाल निषाद उम्र 58 साल नि. गाडाहार मछरियन डेरा थाना एनकेजे कटनी पर कार्यवाही की गई है।

 

इनकी रही सराहनीय भूमिका

इस कार्यवाही को अंजाम देने में थाना प्रभारी नीरज दुबे, सउनि केवल ऊइके, सउनि सहपाल परतेती, आरक्षक दीपक तिवारी, लुटेश प्रजापति, महिला आरक्षक सरला चतुर्वेदी, महिला सैनिक सरोज पिल्लै, एनआरएस सोनू कहार व एनआरएस सोमियल मसीह की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button