कटनी

इंदौर जा रही बस में आग से हड़कंप, जगन्नाथ चौक में बड़ी दुर्घटना टली

कटनी। जगन्नाथ चौक में आज शाम एक बड़ा हादसा होने से टल गया। कटनी से इंदौर के लिए रवाना हुई लग्जरी एसी बस में आज सोमवार शाम लगभग 8:30 बजे चांडक चौक ओवर ब्रिज पर ड्राइवर सीट क़े ऊपर लगे बोर्ड मे शार्ट सर्किट से आग लग गयी। जानकारी के अनुसार न्यू लोक सेवा लग्जरी बस क्रमांक mp 09 dw 0928 कटनी से इंदौर जा रही थी, तभी ओवर ब्रिज क़े ऊपर अचानक बस से धुआँ उठने लगा। जिससे यात्रियों मे हड़कंप और दहशत फैल गई। सभी यात्री बस से उतर गए। मोके पर यातायात पुलिस, कोतवाली पुलिस, फायर बिग्रेड का अमला पहुँच गया। आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन यात्री बस से जाने को तैयार नहीं हुए।Screenshot 20241223 214910 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button