आयशर वाहन में हो रही थी मवेशियों की तस्करी : पुलिस ने दी दबिश, 9 नग सहित 2 गिरफ्तार, आयशर वाहन जप्त
सिवनी यश भारत:-सिवनी जिले के बंडोल थाना अंतर्गत देर रात्रि मवेशियों की तस्करी करते 9 मवेशियों सहित एक आयशर वाहन को पुलिस ने जप्त किया है। बंडोल थाना प्रभारी श्रीचंद मरावी ने आज 2 बजे जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग मवेशियों की तस्करी कर रहे हैं। जिसके बाद थाना स्तर पर टीम गठित कर
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता के मार्ग दर्शन में एनएच 44 हाईवे रोड बंडोल मे आयशर वाहन क्र. MH- 47.AS-6773 को रोका गया। जिसमें क्रूरता पुर्वक अवैध मवेशी परिवहन किया जा रहा था। जिसमे 9 मवेशी पाए गए। आयशर वाहन को जप्त कर आरोपी वाहन चालक मनोज पाल पिता रामचन्द्र पाल उम्र 45 साल निवासी सीतामणी जिला भदोही एवं माल स्वामी राकेश यादव पिता सुदामा यादव निवासी सिंघवार जिला वाराणसी उ.प्र. के विरूध्द धारा ।।घ पशु क्रूरता अधि. 66/192 मो.व्ही.एक्ट की कार्यवाही की गई है। जप्त की गई 9 मवेशी की कीमती 800000 रूपये व आयशर वाहन क्र. MH-47,AS- 6773 कीतमी 2000000 रूपये है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी श्रीचंद मरावी, सहायक उपनिरीक्षक शिवेन्द्र वसुले, प्रधान आरक्षक अमर उईके आरक्षक सतेन्द्र चन्द्रवंशी सतीश पाल, दशाराम भलावी, डायल 100 वाहन चालक दिनेश चन्द्रवंशी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।