जबलपुरमध्य प्रदेश
आबकारी विभाग दमोह द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही…. हड़कंप
दमोह|अवैध मदिरा विक्रय, संग्रहण, परिवहन और उपभोग के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत कार्यवाही के क्रम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी के.पी. गांधी के निर्देशन में दमोह शहर स्थित होटल एवं ढाबों पर कार्यवाही की गईl होटल, ढाबों पर अवैध मदिरा उपभोग और संग्रहण के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 2 प्रकरण आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध किए गए।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अनुरोध सेन, आबकारी आरक्षक जगदम्बा पाण्डेय, हरिसिंह घुरैया, कुलदीप कटारे, छोटेलाल चौरसिया, तपिश हल्वी, भूपति सिंह, अरविंद और महिला आबकारी आरक्षक गीतांजलि गुप्ता शामिल रहीं।