अरे, यह क्या, इससे तो घर लेकर जाओगे कोरोना:वैक्सीनेशन सेन्टर पर उमड़ी लोगों की भीड़, भीड़ में सोशल डिस्टेसिंग पूरी तरह गायब
पनागर, यशभारत। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में ं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की बात कही जा रही है। लेकिन जहां लोग वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं, वहीं सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो रहा है। ऐसा ही कुछ नजारा पनागर में सरस्वती स्कूल में देखने को मिला। यहां लोग भीड़ के रुप में एकत्रित हो गए। सुबह से ही भीड़ लग गई और लंबी लाइन लग गई। जब लोगों का धैर्य टूट गया तो वह लाइन तोड़ कर भीड़ लगाकर काउंटर पर पहुंच गए। इससे कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका अत्यधिक बढ़ गई है।
लोग वैक्सीनेशन सेन्टरों पर कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं। लेकिन वहां इतनी भीड़ हो रही है कि, लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन बिल्कुल नहीं कर रहे हैं। पनागर के सरस्वती शिशु मंदिर बुधवार को वैक्सीनेशन सेन्टर पर सुबह से ही लोगों की भीड़ लग गई। भीड़ अधिक होने पर लोगों ने लंबी लाइन लगा ली। लेकिन कुछ लोगों को लाइन में लगना मंजूर नहीं था। इसलिए वह सीधे काउंटर पर पहुंच गए। उनकी देखा-देखी दूसरे लोग भी काउंटर पर पहुंच गए, और देखते ही देखते वहां भीड़ लग गई।
एक दूसरे से सटकर खड़े थे लोग
भीड़ में यह हाल था कि सोशल डिस्टेसिंग पूरी तरह गायब थी। लोग एक दूसरे से सटकर खड़े थे। जानकर हैरानी हो रही है कि जिस कोरोना से बचने के लिए लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं परंतु शरीरिक दूरी बनाए रखने का पालन नहीं कर रहे हैं। हालांकि भीड़ लगने का कारण बताया जा रहा है कि वैक्सीन कम थी और लोगों की संख्या ज्यादा थी। बताया जा रहा है कि पहले वैक्सीनेशन कराने के चक्कर में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना भूल गए।