जबलपुर में वैष्णो देवी यात्रा के नाम पर फर्जीवाड़ाः परिवार ने हैलीकाप्टर से आरती करने रूम बुक कर आॅनलाइन भेजे 24 हजार 332 रूपए
जबलपुर, यशभारत। विजय नगर एकता नगर क्षेत्र में रहने वाले जैन परिवार के साथ वैष्णो देवी यात्रा कराने के नाम पर 24 हजार 332 रूपयों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जैन परिवार ने हैलीकाप्टर से मां वैष्णो देवी की आरती कराने सहित कमरा बुक के लिए आॅनलाइन पैसा जमा किया था लेकिन यात्रा की तय तारीख निकल जाने के बाद भी उनके पास टिकिट और न ही रूम बुक की सूचना आई।
थाना प्रभारी विजयनगर सोमा मलिक ने बताया कि अखिल जैन उम्र 36 वर्ष निवासी एकता नगर विजयनगर ने लिखित शिकायत की थी कि उसने वैष्णो माता के दर्शन के लिये सपरिवार हैलीकाप्टर से आरती एंव रूम बुंिकंग के लिये मोबाइल नम्बर पर व्टाएसएप एव काल करके सम्पर्क कर उपरोक्त बुकिंग के लिये राशि 24 हजार 332 रूपये एवं परिवार के सदस्य के अखिल जैन, पत्नी वर्षा जैन , पुत्री वरूष्का जैन एवं माता शोभा आहुजा के आधारकार्ड दिये थे परन्तु पैसा जमा करने के बाद भी टिकिट न मिलने एव उचित जबाव नही मिलने पर तथां फ्राड होने के संदेह से बैंक से सम्पर्क करने पर फ्राड होने की जानकारी हुई है। जांच पर वैष्णो देवी दर्शन का प्रलोभन मोबाइल नम्बर धारक द्वारा दिया जाकर खाते में 24 हजार 332 रूपये की राशि ट्रांसफर कराया जाना पाये जाने पर आज दिनांक 26-5-22 को धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया।