जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
VIDEO- कार पीछे करते समय नर्मदा नदी में घुसी बड़ा हादसा टला

जबलपुर यश भारत
आज सुबह बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत छरऊया घाट में उस समय काफी अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया जब एक कार चालक कार को रिवर्स कर रहा था और इसी दौरान में नर्मदा नदी में चली गई यह तो अच्छा हुआ भी मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा कार को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया नहीं तो किसी भी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था/
इस घटना के संबंध में बेलखेड़ा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सागर निवासी आशुतोष दुबे अपने परिजनों के साथ बजरंगढ गांव में रिश्तेदारी में आए हुए थे आज सुबह में पितरों को पानी देने एवं स्नान करने के लिए छरऊआ घाट कार से आए हुए थे जब है नर्मदा नदी के किनारे कार को रिवर्स कर रहे थे इसी दौरान कार नदी में घुस गई जिसे मौजूद लोगों द्वारा आनन-फानन में बाहर निकाल लिया गया/