भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान की कांफ्रेंस का केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने किया उद्घाटन

जबलपुर यशभारत। भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान भोपाल चैप्टर के द्वारा संस्कारधानी जबलपुर में एक दिवसीय कम्पनी सचिव की कांफ्रेंस आज शुक्रवार को डा. बराट रोड स्थित में होटल बिगविग, नेपियर टाउन जबलपुर में आयोजित की जा रही है। जिसका उद्घाटन केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग व जलशक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने किया। इस कान्फ्रेंस में संस्कारधानी जबलपुर व महाकौशल क्षेत्र के अन्य सभी शहरों के कम्पनी सेक्रेटरी, चार्टर एकाउंटेड, बिजऩेस एक्सपट्र्स व कन्सलटेंट सम्मलित हो रहे है। इस अवसर पर कान्फ्रेंस में पूरे दिन प्रमुख स्पीकर के तौर पर कंपनी सेक्रेट्री अमित कुमार जैन, सी ए प्रदीप मुतरेजा, कंपनी सेक्रेट्री अवदेश पाराशर, पियूष विंदल विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखेंगे। इस अवसर पर भोपाल चैप्टर के चेयरमैन सी एस विवेक नायक, सेक्रेटरी सी एस नताशा गोगिया, प्रोग्राम कोआडिज़्नेटर सी एस नीरज नागर व सी एस राकेश खत्री उपस्थित रहेंगे।