
मंदसौर में शनिवार रात लूट के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर लुटेरों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने कोतवाली TI को पेट में चाकू घोंप दिया। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां हुए ऑपरेशन के बाद उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया। SP अनुराग सुजानिया का कहना है कि फिलहाल TI खतरे से बाहर हैं। हमलावरों के तार राजस्थान के उदयपुर की मैवाती गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं।