स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तैयार, 18 खेलों का समावेश, 10 को अर्जुन एवं पद्मश्री अवार्डी पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हाकी टीम कप्तान धनराज पिल्ले करेंगे उद्घाटन
बेबीलीग स्कूल फुटबाल लीग का करेंगे शुभारंभ
https://youtu.be/uEMwYj_upwQhttps://youtu.be/uEMwYj_upwQ
जबलपुर, यशभारत। स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल की विजयनगर शाखा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है, जिसमें फुटबाल, हॉकी, स्वीमिंग पूल, बास्केटबाल, शूटिंग क्रिकेट समेत 18 खेलों का समावेश किया गया है। अतिआधुनिक अंतराष्ट्रीय सुविधाओं से ओतप्रोत इस खेल प्रशाल का शुभारंभ मुख्यअतिथि पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी एवं टीम इंडिया के कप्तान एवं अर्जुन एवं पद्मश्री अवार्डी पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी एवं टीम इंडिया के कप्तान रहे धनराज पिल्ले द्वारा 10 दिसम्बर 2022 को स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, विजय नगर सुबह 11 बजे किया जाएगा। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ,महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू विधायक अशोक रोहाणी, विधायक सुशील तिवारी इंन्द्र मौजूद रहेंगे । यह जानकारी एक पत्रवार्ता में स्कूल संचालक पर्व जायसवाल, श्रीमती सुप्रिया जायसवाल ने दी।
उन्होंने बताया इस कॉम्प्लेक्स का निर्माण स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एकेडमी और मुंबई स्पोर्ट्स मास्टर इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है। स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल ने इस पूरे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के मैनेजमेंट का कार्यभार मुंबई की जानी मानी कंपनी स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को दिया है।
बेबी लीग फुटबाल से आगाज
इस खेल परिसर में आउटडोर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सेवन साइड सिंथेटिकफुटबॉल ग्राउंड में 10 दिसंबर से ही स्कूल स्तर के बच्चों की बेबी फुटबाल लीग प्रतियोगिता को शुभारंभ भी मुख्य अतिथि धनराज पिल्ले करेंगे। यह प्रतियोगिता मप्र फुटबाल संघ के सहयोग से की जाएगी। जिसमें 360 बच्चों शामिल होगें और फिर उनमें से प्रतिभावान खिलाडिय़ों को चुनकर टीमें बनाई जाएंगी। और मैचा कराए जाएंगे।
मध्य भारत की अपनी तरह की एकमात्र एकेडमी
पूरे मध्य भारत में यह अपनी तरह की एकमात्र एकेडमी है। इस कॉम्प्लेक्स एवं एकेडमी की अवधारणा का निर्माण स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल के संचालक पर्व जायसवाल एवं श्रीमती सुप्रिया जायसवाल द्वारा किया गया है।
इनडोर-आउटडोर खेल सुविधाएं
इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के अंतर्गत सभी प्रकार की इनडोर और आउटडोर खेल सुविधाएं उपलब्ध है। आउटडोर में यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सेवन साइड फुटबॉल ग्राउंड तैयार किया गया हैं, जिसका निर्माण सिंथेटिक से किया गया है, वहीं दूसरी ओर क्रिकेट के लिए सिंथेटिक पिच एवं खिलाडियों को प्रैक्टिस के लिए तीच नेट प्रैक्टिस भी उपलब्ध कराए गए हैं।
200 मीटर सिंथेटिक रनिंग ट्रैक
एथलेटिक्स में धावकों के लिए 200 मीटर सिंथेटिक रनिंग ट्रैक का निर्माण शॉक पैड्स के साथ किया गया है, जिससे खिलाडिय़ों को चोट लगने की संभावना बहुत कम हो जाती है।
इनडोर स्विमिंग पूल
इंडोर खेलों के लिए इस कॉम्प्लेक्स में सेमी ओलंपिक आकार के इनडोर स्विमिंग पूल का निर्माण किया गया है।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर का 10 मीटर शूटिंग रेंज
गन फॉर ग्लोरी के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 10 मीटर शूटिंग रेंज की सुविधा भी उपलब्ध है। इस कॉम्प्लेक्स में उपलब्ध अन्य खेलों में शामिल है, वास्केटबॉल, लॉन टेनिस, वॉलीबॉल, ट्रेक एंड फील्ड इवेंट्स. लॉन्ग जंप, योगा, तीरंदाजी, मार्शल आर्ट।
यह सभी खेल सुविधाएं स्कूली छात्रों सहित शहर वासियों के लिए भी उपलब्ध है। इस कॉम्प्लेक्स के लिए छात्र एवं शहरवासी ऑनलाइन माध्यम से ह्यश्चशह्म्द्यशष्.ष्शद्व पर बुकिंग करा कर अपने मनपसंद खेलों का लुफ्त उठा सकते हैं। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बुकिंग की सुविधा हर दिन दोपहर 2:00 बजे से रात 12:00 बजे तक उपलब्ध होगी। जबलपुर वासियों के लिए शहर में ही इस प्रकार के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल सुविधा का होना किसी वरदान से कम नहीं है।