सिसोदिया को मिली जमानत, अब केजरीवाल ने भी सुप्रीम कोर्ट से मांगी राहत
कथित शराब घोटाले में अपने ‘डिप्टी’ को मिली राहत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। केजरीवाल ने सीबीआई केस में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने के साथ जमानत के लिए याचिका दायर की है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को मनी लॉन्ड्रिंग केस में पहले ही सर्वोच्च अदालत से अंतरिम जमानत मिल चुकी है।
केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट के 5 अगस्त के फैसले को चुनौती दी है। हाई कोर्ट ने कहा था कि ना तो केजरीवाल की गिरफ्तारी अवैध है और ना ही बिना कारण है। केजरीवाल की याचिका को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़ के सामने रखते हुए तत्काल सुनवाई की मांग की जा सकती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यह याचिका ऐसे समय पर दायर की है जब दो दिन पहले ही उनके पूर्व उपमुख्यमंत्री और दाएं हाथ कहे जाने वाले मनीष सिसोदिया को इसी अदालत से सीबीआई और ईडी केस में जमानत मिली है।