पाटन के धनेटा में दुकानदार की हत्या से सनसनी
दुकान के सामने मिला रक्तरंजित शव पुलिस पड़ताल में जुटी

जबलपुर यश भारत। पाटन से शहपुरा रोड पर स्थित ग्राम धनेटा में एक दुकानदार की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक का रक्त रंजीत शव जब परिजनों और लोगों ने दुकान के सामने पड़े देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। पुलिस के अनुसार मृतक के चेहरे में गंभीर चोट बताई गई हैं। उसकी हत्या किसने की और घटना के पीछे उद्देश्य क्या था यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस पतासाजी करने में जुटी है। हत्या की इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है।
पाटन थाना प्रभारी गोपिंद्र सिंह राजपूत से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम धनेटा में 55 वर्षीय रघुवीर सिंह लोधी का रक्तरंजीत शव उसकी मोबाइल कवर आदि की दुकान के सामने पड़ा हुआ है। सूचना लगते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच पड़ताल के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही कर पीएम के लिए रवाना कर दिया है। थाना प्रभारी श्री राजपूत के अनुसार प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला ही लगता है। लेकिन मृतक की हत्या किसने और क्यों की इस संबंध में पुलिस गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है लेकिन अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं भी व्याप्त हैं। पुलिस अपने स्तर पर इस बात का भी पता लग रही है कि क्या मृतक की किसी से बुराई या रंजिश थी या फिर कोई और कारण है जिसकी चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। मृतक का शव मिलने की खबर आपकी तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई थी और बड़ी संख्या में लोग जमा भी हो गए थे।







