जबलपुरमध्य प्रदेश

हाहाकार: जनता परेशान है पानी के लिए और पंचायत बहा रही सड़कों और नालियों में पानी…..पढ़ें पूरी खबर

मंडला। आदिवासी बाहुल्य जिला भी बहुत अजब जनता के लिए बेहिसाब पैसा सरकार दे रही है पर क्या जनता तक पहुँच रहा हैं ये बड़ी बिडम्बना है सरकार तो जनता के लिए हर जरूरी मूलभूत सुविधाएं देना चाहती है पर कही न कही जिन्हें ये जिम्मेदारी सौपी गई है वह अपने निजी स्वार्थ साधने और अपने चहेतों को फ़ायदा पहुँचाने में बिल्कुल भी पीछे नही है और कही न कही इनके निकम्मेपन के कारण जनता आज भी अपनी मूलभुत सुविधाएं से वंचित नजर आ रही हैं।

वही केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकार पानी के लिए नयी नयी योजना बना रही है हर घर में नल कनेक्शन दे रही है नल जल योजना के माध्यम से हर घर में पानी की पूर्ती करने में हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन ग्राम पंचायत घुघरी के वार्ड नंबर 16 में बनी पानी टंकी जो कि अस्पताल के पास है लेकिन उसमें पानी की पूर्ती को दरकिनार करके व्यर्थ में पानी ओवरफ्लो करके नाली से सड़कों में पानी बहाया जा रहा है। वहीं चुनाव के समय वार्ड में पंच घर घर वोट लेने के लिए हाथ जोड़कर वादे करते नजर आते हैं लेकिन चुनाव जीत जाने के बाद वार्ड की क्या समस्या है।

ऐसा ही एक मामला घुघरी पंचायत के वार्ड नंबर 16 का है जिसमें पंचायत के उपसरपंच का वार्ड है जिसमें व्यर्थ में पानी को नाली में बहाया जा रहा है और नाली में कचरे का अंबार लगा हुआ है जिसमें गंदगी बजबजा रही है जिससे मच्छर भी होते हैं लेकिन न पंचायत के द्वारा सफाई करायी जाती है और न उपसरपंच स्वयं जीते हुए प्रतिनिधि है लेकिन दोनों का ध्यान नहीं है और स्ट्रीट लाइट जिनमें बल्व तो लगे हुए है लेकिन रोशनी की बात करें तो जुगनू जैसे बल्व लगाकर नाम के लिए रोशनी होती है।

Related Articles

Back to top button