नई दिल्ली (No Confidence Motion Debate)। मणिपुर मुद्दे (Manipur Violence) पर विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के तीसरे दिन बारी-बारी से सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोगों ने अपनी बात रखी। आखिर में प्रधानमंत्री ने अविश्वास प्रस्ताव पर अपना पक्ष रखा। विपक्ष पहले दिन से मणिपुर हिंसा मामले में प्रधानमंत्री के बयान की मांग कर रहा था। पीएम मोदी के जवाब के बाद मतदान हुआ, जिसमें प्रस्ताव गिर गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!‘हमने घोटालों से मुक्त सरकार दी है’
पीएम मोदी ने कहा कि हमने देश को घोटालों से मुक्त सरकार दी है। अभी भी कुछ लोग कोशिश कर रहे हैं कि हमारी साख पर दाग लग जाए, लेकिन दुनिया का विश्वास भारत पर बढ़ता जा रहा है। हमारे विपक्ष के साथियों ने अविश्वास के प्रस्ताव की आड़ में जनता के आत्मविश्वास को तोड़ने की विफल कोशिश की है। आज भारत के युवा रिकॉर्ड संख्या में नए स्टार्टअप लेकर दुनिया को चकित कर रहे हैं। देश में निवेश आ रहा है। आज गरीब के दिल में अपने सपने पूरा करने का भरोसा पैदा हो रहा है। नीति आयोग की रिपोर्ट में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं।