नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने ढहाया जर्जर मकान, बुजुर्ग महिला ने किया हंगामा .The elderly woman created a ruckus
बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाते हुए कहा, गृहस्थी का सामान बाहर तक निकालने का नही दिया गया समय
हरदौल मंदिर गढ़ा के पास का मामला
निगमायुक्त ने कहा, जर्जर मकान को ढहाना बहुत जरूरी था
महिला को पीएम आवास योजना के तहत मकान भी दिया जाएगा
जबलपुर यश भारत। शाही नाका रोड स्थित हरदौल मंदिर के पास गुरुवार दोपहर को उस वक्त हंगामा हो गया जब नगर निगम ने अतिक्रमण दस्ते ने जर्जर मकान को ढहा दिया और फिर मीरा विश्वकर्मा नामक बुजुर्ग महिला ने नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए उग्र रूप धारण कर लिया। महिला का आरोप था कि अतिक्रमण दस्ते ने उसे घर के अंदर मौजूद गृहस्थी का समान बाहर निकालने तक का समय नहीं दिया जिस कारण उसकी पूरी गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया है। उधर नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव और मौके पर मोजूद नगर निगम अतिक्रमण दस्ते के कर्मचारियों ने बताया कि मकान बुरी तरह से जर्जर अवस्था में था जो कि बारिश में कभी भी गिर सकता था। इसलिए नोटिस देने के बाद मकान को ढहाया गया है जिससे लोगो की जान बच सके। इस पूरी कार्यवाही के दौरान घंटो लोगो का जमावड़ा लगा रहा। अंतत: जर्जर मकान को पूरी तरह से ढहा दिया गया। इस संंबंध में नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव ने यशभारत को बताया कि बुजुर्ग महिला को हमारे द्वारा कहा गया है कि आप सामुदायिक केंद्र में रह सकतीं हैं। इसके साथ ही महिला को पीएम आवास योजना के निर्माणाधीन मकान आवंटित करने की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।
निगमायुक्त ने की अपील
निगम कमिश्नर प्रीति यादव ने जबलपुर शहरवासियों से भी अपील की है कि कोई भी जर्जर मकान में अगर रह रहा है तो तुरंत इसकी सूचना नगर निगम को दे सकता है क्योंकि उनकी जरा सी लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हो सकता है इतना ही नहीं जान भी जा सकती है।
०००००००००००