मप्र हाईकोर्ट बार चुनाव: कल होगा 6 बूथों में मतदान
चुनावी मैदान में उतरे हैं 62 प्रत्याशी
जबलपुर,यशभारत। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जबलपुर की नवीन कार्यकारिणी के लिए सोमवार 13 मई को मतदान होगा। अध्यक्ष सहित अन्य 13 पदों के लिए होने वाले चुनाव में कुल 62 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं । इस दौरान 2682 मतदाता अपने मतों का उपयोग कर प्रत्याशियों को चुनेंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी दिनेश उपाध्याय के अनुसार सोमवार को सुबह साढे बस बजे वोटिंग 6 बूथों में शुरू होगी जो देर शाम तक चलेगी इसके बाद अध्यक्ष पद की मतगणना शुरू हो जाएगी। मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने मतदान दल के सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया है जो कि 6 बूथों में मतदान संपन्न कराएंगे।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थानों को किया गया चिह्नित
चुनाव टीम के साथ सुरक्षा अधिकारियों ने मतदान स्थल व हाई कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है। गत दिवस चुनाव टीम के सदस्यों के साथ एक बैठक भी आयोजित की गई गई थी। इस मौके पर वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारीयों के साथ चुनाव अधिकारी संजय सेठ, सरला पांडे, आशीष सिन्हा, सुधाकरमणि पटेल, हिमांशु तिवारी, प्रशांत दुबे, मनीष त्रिवेदी, आशीष श्रीवास्तव, नवीन शुक्ला, राजेश सिंह चौहान, आशुतोष तिवारी, केएल जाटव, अमोद गुप्ता, उमेश वैद्य, प्रकाश श्रोती, जगदीश प्रकाश टीटू व राजकमल चतुर्वेदी सहित अन्य अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही।
०००००००००००००००००