
MP में 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप होगी। इसमें देश के कई स्टेट से करीब 5 हजार शूटर हिस्सा लेंगे। वे भोपाल के बिशनखेड़ी स्थित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में जौहर दिखाएंगे। मप्र सरकार सभी व्यवस्था करेगी।
यह 64वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप है। जिसका आयोजन प्रदेश सरकार कर रही है। खेल एवं युवक कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अफसरों से कहा है कि नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में इस चैम्पियनशिप को हर स्तर पर सफल बनाना है। इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़े। यह अच्छी बात है कि एनआरएआई ने रायफल शूटिंग की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए भोपाल अकादमी को चुना है।
ये व्यवस्थाएं जुटाईं
विभिन्न शूटिंग रेंज, दर्शकों, प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों की बैठक व्यवस्था, उनके रहने और खाने, ट्रेनरों और वालेंटियर्स के ड्रेस कोड, मशीनरी, आर्मरी आदि व्यवस्थाएं जुटाई गई हैं। हाई परर्फार्मेंस प्रशिक्षक मनशेर सिंह ने मंत्री सिंधिया को तैयारियों की जानकारी दी।