जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
MP में शाम 5 बजे तक 68.01 फ़ीसदी वोटिंग : मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

भोपाल ,यश भारत lलोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटोंं पर मतदान की प्रक्रिया जारी रही। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबेी कतारे लगी रही । इसके साथ ही 104 वर्षीय बुजुर्ग भी मतदान के लिए पहुंचे हैं। मतदान प्रक्रिया शाम छह बजे तक चलती रही। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआl
यह रहे आंकड़े
इंदौर – 56.53%
उज्जैन – 70.44%
देवास – 71.53%
रतलाम – 70.61%
मंदसौर – 71.76%
धार – 67.55%
खरगोन – 70.80%
खंडवा – 68.21%