MP में बड़ी खबर : उच्च शिक्षक के आज और माध्यमिक शिक्षकों के 21 नवंबर से दस्तावेज सत्यापन

उच्च माध्यमिक शिक्षकों के आज यानी 11 नवंबर और माध्यमिक शिक्षकों के लिए 21 नवंबर से दस्तावेज सत्यापन होना शुरू होंगे। भोपाल लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने सत्यापन प्रक्रिया को लेकर अहम निर्णय लिया है। आयुक्त अभय वर्मा के अनुसार 11 से 17 नवंबर तक उच्च माध्यमिक शिक्षकों के उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया होगी।
इस दौरान उम्मीदवार तय तारीख में सत्यापन केंद्र पर अपरिहार्य कारणों से उपस्थित होकर सत्यापन नहीं करा पाते हैं तो उन्हें दूसरा मौका दिया जाएगा। ऐसे उम्मीदवारों का सत्यापन 17 नवंबर को किया जाएगा। उम्मीदवारों की प्रोविजनल चयन सूची 4 नवंबर को जारी की जा चुकी है। वहीं डीपीआई ने स्पष्ट किया है कि चयन सूची में जिन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, वे इस सूची में नाम होते मात्र से चयनित उम्मीदवार चयन का दावा नहीं कर सकते। वहीं माध्यमिक शिक्षक भर्ती के उम्मीदवारों के सत्यापन 21 से 30 नवंबर तक होंगे।