MP पंचायत चुनाव निरस्त होने के बाद बड़ा फैसला, इन लोगों को मिला पंचायतों के संचालन का जिम्मा

भोपालः मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव (mp panchayat election 2022) निरस्त हो चुके हैं, फिलहाल अब चुनाव कब आयोजित होंगे इसको लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. ऐसे में सवाल उठ रहा था कि चुनाव निरस्त होने के बाद पंचायतों का संचालन किस तरह से होगा. ऐसे में अब सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिसमें पंचायतों के संचालन को लेकर जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं
पहले ही तरह ही होगा पंचायतों का संचालन
पंचायत चुनाव निरस्त होने के बाद पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने पंचायतों के संचालन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. ग्राम पंचायतों में बैंक खातों का संचालन पूर्व की तरह पंचायत सचिव और सरपंच(प्रधान प्रशासकीय समिति) के संयुक्त हस्ताक्षर से किया जाएगा. यानि ग्राम पंचायतों में जो सचिव, सरपंच और पंच थे उन्हें ही पहले की तरह अधिकार फिर से मिल गए हैं, यानि सरपंच ही पंचायतों का संचालन करेंगे. जिसके निर्देश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से तय कर दिए गए हैं.
पंचायत विभाग की तरफ से जारी किए गए निर्देश में बताया गया कि ग्राम पंचायतों के बैंक खातों के संचालन की व्यवस्था पहले की तरह ही ग्राम पंचायत के सचिव, सरपंच के संयुक्त हस्ताक्षर से की जाएगी. इसी प्रकार जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत में भी प्रधान प्रशासकीय समिति पहले ही तरह ही काम करते रहेंगे. अब आगामी आदेश तक यह व्यवस्था लागू करना सुनिश्चित किया गया है.
निरस्त हो चुके हैं पंचायत चुनाव
दरअसल, मध्य प्रदेश में दिसंबर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का ऐलान किया गया था. लेकिन ओबीसी आरक्षण और रिट पिटीशन याचिका को लेकर मामला ऐसा अटका का आखिरकार चुनाव निरस्त करने का फैसला लिया गया. अभी भी ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर है, जिस पर 17 जनवरी को सुनवाई होनी है.