इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

MP पंचायत चुनाव : गोलियां चलीं, बूथ लूटकर मतपेटी में पानी भरा; प्याऊ गिरने से वोटर की मौत

WhatsApp Icon
Join Application

मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव का पहला चरण ग्वालियर-चंबल में हिंसक हो गया। भिंड जिले में तीन जगह पोलिंग बूथ पर फायरिंग और पथराव हुआ। भिंड के असनेट में पत्थर लगने से SI घायल हो गया। दतिया में दबंगों ने मतपेटी लूटकर तोड़ दी और फिर इसमें पानी भर दिया। सतना जिले के मतदान केंद्र किटहा में प्याऊ गिरने से एक वोटर की मौत हो गई।

सुबह 7 बजे से 115 जनपदों की 8,702 ग्राम पंचायतों में वोटिंग जारी है। दोपहर 1 बजे तक प्रदेशभर में 49% वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा नीमच में 64.10% वोटिंग हुई। अभी तक 51% महिला, 47% पुरुष और 2.80% अन्य वोटर्स मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं। वोटिंग दोपहर 3 बजे तक हुई, इसके बाद काउंटिंग की जा रही है। पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे। इस तरह हर एक मतदाता को 4 वोट डालने होंगे। पहले चरण में भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में चुनाव हो रहे हैं। चुनाव में पंच से लेकर जिला पंचायत सदस्य बनने के लिए कैंडिडेट किस्मत आजमा रहे हैं। 27 हजार 49 मतदान केंद्रों पर 1 करोड़ 49 लाख वोटर मतदान करेंगे।

  • महू की ग्राम पंचायत हरिनियाखेड़ी के वेटरनरी कॉलेज के पोलिंग बूथ में दोपहर में पंच के बैलट पेपर खत्म हाे गए। वोटर्स काफी देर तक इंतजार करते रहे। कई लोग वोट डाले बिना ही लौट गए। अब इस बूथ पर पंच के लिए दोबारा मतदान कराया जाएगा।

 

  • मुरैना की ग्राम पंचायत रूपहटी की सरपंच प्रत्याशी गुड्डी के पति होतम कोरी ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। जानकारी के अनुसार गांव में पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें सरपंच प्रत्याशी गुड्डी पर अन्य प्रत्याशी को समर्थन देने का दबाव बनाया था। जिसके बाद सरपंच प्रत्याशी के पति ने जहर खा लिया।

 

  • दतिया के बरोदी गांव में मतदान के दौरान 15 से 20 फायर हुए। यह गांव राजपुर पंचायत में आता है। दबंगों ने मतपेटी तोड़कर उसमें पानी भर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस से महिलाओं की झड़प हो गई। मतदान रोकना पड़ा।

 

  • सतना के मझगवां जनपद के मतदान केंद्र किटहा में प्याऊ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। राजा कुशवाहा प्याऊ के पास बैठा हुआ था, तभी उसकी दीवार गिर गई। घायल राजा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

 

  • भिंड के अनसेट गांव के पोलिंग बूथ्स 148 और 149 पर पथराव हो गया। SI अमित सिकरवार सिर में पत्थर लगने से घायल हो गए। मामला मिहोना थानाक्षेत्र का मामला है। वहीं, लहार थाना इलाके के लपवाह गांव के मतदान केंद्र 29/30 के बाहर फायरिंग हुई। रौन थाना इलाके के कनई का पुरा मतदान केंद्र के बाहर भी कुछ लोगों ने फायरिंग की। मोबाइल से वीडियो बना रहे युवक को पीट दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button