MIMT COLLEGE NARSINGHPUR : ‘‘आरोहण 2024‘‘ में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जीते खिताब

नरसिंहपुर । मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल एवं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर की खेलो इंडिया अवधारण से प्रेरित होकर जिले के उच्च शिक्षण संस्थान एम.आई.एम.टी. काॅलेज द्वारा ‘‘आरोहण 2024‘‘ इंटर स्कूल स्पोर्ट्स फेस्टिबल का 03 दिवसीय भव्य आयोजन जालम सिंह पटेल पूर्व राज्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य, पं. मैथिलीशरण तिवारी अध्यक्ष भारत कृषक समाज नरसिंहपुर की अध्यक्षता, इंजी. सुनील कोठारी वरिष्ठ समाजसेवी एवं पंकज नेमा सराफ के विशिष्ट आतिथ्य तथा इंजी रूद्रेश तिवारी चेयरमेन एवं डाॅ. अशोक कुमार गर्ग प्राचार्य की उपस्थिति में किया गया। पुरस्कार वितरण सत्र के मुख्य अतिथि जालम सिंह पटेल ने आयोजन की प्रसंशा करते हुये युवाओं को खेल एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की। कार्यक्रम अध्यक्ष पं. मैथिलीशरण तिवारी ने युवाओं के खेल प्रोत्साहन के लिये इस प्रकार के आयोजन की महती आवश्यकता पर बल दिया। इंजी. सुनील कोठारी, डाॅ. सुधीर सिंघई तथा पंकज नेमा सराफ ने भी अपनी शुभकामनाऐं प्रेषित की।
स्वागत उद्बोधन में चेयरमेन इंजी. रूद्रेश तिवारी ने आरोहण के आयोजन एवं परिकल्पना पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्राचार्य डाॅ. अशोक कुमार गर्ग ने आभार प्रदर्शन किया। तृतीय खेल दिवस का आयोजन मुख्य नगरपालिका अधिकारी नीलम चैहान के मुख्य आतिथ्य तथा नीलेश जाट पत्रकार, रोटरी क्लब नरसिंहपुर अध्यक्ष सुमित जायसवाल, अर्पित सक्सेना एवं देवेश वैध की उपस्थिति में दीपप्रज्जवलन एवं सरस्वती पूजन के साथ किया गया। एन.सी.सी केडिट्स द्वारा राष्ट्रगान कर ध्वज को सलामी दी गयी। विभिन्न प्रतियोगिताओं के फाईनल में अतिथि अश्विनी धैरेलिया, राजा भैया तखरया, डाॅ. आशुतोष बेलापुरकर, रोटे. भूपेश शर्मा, रोटे. संजय मानसाता, रोटे. विपिन महाजन, रोटे. मनीष जैन, रोटे. मयंक मनोहर साहू, संजय नेमा, श्रीमती सुनीता यादव खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी, सुरेश जाट, डाॅ. धनंजय पटेल, दुलीचन्द नेमा, मनोहर हींगड़े, मृदुलेश दुबे, योगेश शर्मा, प्रभात तिवारी एवं पंकज सागर की उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. पराग नेमा, श्रीमती आराधना दुबे एवं सुश्री विजेता सिधना द्वारा किया गया।
उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित – योगेश शर्मा, देवेश वैध, मनीष कटारे, राजकुमार चैबे, पंकज नेमा, विकास शर्मा, सुश्री उषा सेलोकर को खेल के क्षेत्र में तथा पुनीत त्रिवेदी को अभिनय के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा सम्मान दिया गया। सभी खेल विधाओं के कोच, मैनेजर तथा सहयोगियों को मंच से सम्मानित किया गया।
ये रहे विजेता – बैडमिंटन एकल बालक वर्ग में किशन छेतिजा चावरा विद्यापीठ नरसिंहपुर उपविजेता, यतिन झारिया न्यू एज पब्लिक स्कूल गाडरवारा विजेता, बैडमिंटन एकल बालिका वर्ग में सौम्या विश्नोई न्यू एज पब्लिक स्कूल गाडरवारा उपविजेता, नित्या वाधबानी चावरा विद्यापीठ नरसिंहपुर विजेता, बैडमिंटन युगल बालक वर्ग में चावरा विद्यापीठ नरसिंहपुर के तेजस अग्रवाल एवं किशन छेतिजा उपविजेता तथा शौर्य नेमा एवं सक्षम कौरव विजेता, बैडमिंटन युगल बालिका वर्ग में चावरा विद्यापीठ नरसिंहपुर के अंशिका यादव एवं याशी सराफ उपविजेता तथा अवन्या ओसवाल एवं नित्या वाधबानी विजेता, कैरम में देवान्श पटेल उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर उपविजेता तथा केशव विश्वकर्मा केन्द्रीय विद्यालय नरसिंहपुर विजेता, शतरंज में आदी पटवा पं. नर्मदा प्रसाद मैमोरियल स्कूल कंजई उपविजेता तथा वैभव नेमा उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर विजेता, खो-खो बालक वर्ग में पं. नर्मदा प्रसाद मैमोरियल स्कूल कंजई उपविजेता तथा नेहरू उ. मा. विद्यालय नरसिंहपुर विजेता, खो-खो बालिका वर्ग में सी.एम.राईज नरसिंहपुर उपविजेता तथा न्यू ऐज पब्लिक स्कूल गाडरवारा विजेता, कबड्डी बालक वर्ग में शास. उ.मा. विद्यालय करकबेल उपविजेता तथा शास. उ.मा. विद्यालय झामर विजेता, कबड्डी बालिका वर्ग में शास. उ.मा. विद्यालय सिंहपुर बड़ा उपविजेता एवं शास. के.एन.व्ही. गाडरवारा विजेता, व्हाॅलीबाल में महाकौशल उ.मा. विद्यालय नरसिंहपुर उपविजेता एवं शास. नेहरू उ.मा. विद्यालय नरसिंहपुर को विजेता सहित बैंड डिस्प्ले में रोशन धैरालिया वल्र्ड स्कूल नरसिंहपुर उपविजेता एवं चावरा विद्यापीठ नरसिंहपुर को विजेता के रूप में क्रमशः 2100 रूपये तथा 1500 रूपये नगद पुरस्कार सहित ट्राफी, सिल्वर एवं गोल्ड मेडल से पुरस्कृत किया गया। बेस्ट पार्टिशिपेसन अवार्ड हेतु शास. उ.मा. विद्यालय सिंहपुर बड़ा तथा बेस्ट परफोरमेन्स अवार्ड हेतु शास. नेहरू उ. मा. विद्यालय नरसिंहपुर को पाँच – पाँच हजार रूपये की नगद राशि से सम्मानित किया गया।