महर्षि वाल्मीकि जयंती उत्साह और उल्लास के साथ मनाई गई
सांस्कृतिक कार्यक्रम,समाज की प्रतिभाओं का भी किया गया सम्मान

जबलपुर,यशभारत | रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की जयंती शहर भर में, उत्साह और उल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान मानस पाठ के साथ सुंदरकाण्ड पाठ एवं भंडारे का आंयोजन किया गया। वाल्मीकि समाज द्वारा संस्कृति थियेटर, भंवरताल गार्डन में रामायण पाठ किया गया। विधायक अशोक रोहाणी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस दौरान प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों व समाजसेवियों, शिक्षकों पुलिसकर्मियों, सेवानिवृत्त सैनिकों को सम्मानित किया गया। आयोजन के दौरान समाज के बच्चों ने गीत, नृत्य, कविताएं और धार्मिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।
विशेष खीर वितरण के साथ भव्य भंडारे का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष रूपकिशोर चौहान, ननि अध्यक्ष रिकुंज विज, दिनेश मछंदर, राजेंद्र पथरोल, बलराम सपेरा, गोविंद डागोर, धर्मदास बघेल, राजेश मट्ट, रमेश बोहित आदि उपस्थित रहे।





