Live Yash Bharat Jabalpur: शाम 5 बजे तक 59.92 प्रतिशत मतदान 5 लाख 84 हजार से ज्यादा लोगों ने डाला वोट
भेड़ाघाट में रिकार्ड तोड़ मतदान हुआ 83.30प्रतिशत लोग घर मतदान करने पहंुचे।

जबलपुर, यशभारत। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ नगर सत्ता के लिए मतदान शाम 5 बजे तक 59.92 प्रतिशत रहा। 5 लाख 84 हजार से अधिक लोगों ने घरों से निकलकर मतदान किया। 3 लाख 12 हजार 133 पुरूष मतदान के लिए बूथ तक पहंुच तो वहीं 2 लाख 72 हजार 46 महिलाओं ने घंूघट छोड़ वोट डालने मंे दिलचस्पी दिखाई।
नगर निगम जबलपुर के वर्ष 2015 में शनिवार 31 जनवरी को हुये मतदान में 62.90 प्रतिशत मतदान हुआ था । वर्ष 2015 में कुल मतादाताओं की संख्या 8 लाख 90 हजार 131 थी । इनमें से करीब 5 लाख 59 हजार 89 मतादाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था । नगर निगम के वर्ष 2015 में हुये चुनाव में महापौर पद के लिये सात और सभी 79 वार्डों से पार्षद पद के लिये 403 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे ।
इसके वर्ष 2009 में नगर निगम के चुनाव में 57 फीसदी मतदान हुआ था और लगभग 3 लाख 91 हजार मतादाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया था ।
- नगर परिषदों के वोटिंग प्रतिशत पर एक नजर
पनागर – शाम 5 बजे तक 78. 86 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 17 हजार 288 महिला-पुरूष ने वोट डाला। पनागर में कुल मतदाता-21 हजार 923 है। - सिहोरा- शाम 5 बजे तक 73.80 प्रतिशत मतदान हुआ। पुरूष-महिला मिलाकर 25 हजार 03 लोगों ने मतदान किया। सिहोरा में कुल मतदाता-33 हजार 881 है।
- बरेला- 74.79 प्रतिशत मतदान हुआ। पुरूष-महिला मिलाकर 8 हजार 352 लोग बूथ तक पहंुचे और मतदान किया। बरेला में कुल मतदाता-11 हजार 167 है।
- भेड़ाघाट- शाम 5 बजे तक रिकार्ड तोड़ वोटिंग हुई। 83.30 प्रतिशत लोगों ने मत डाले। इसमंे पुरूष-महिला मिलाकर 3 हजार 487 ने मतदान किया। भेड़ाघाट में कुल मतदाता-4 हजार 186 है।
नगरीय निकाय चुनाव :-
नगर निगम जबलपुर के निर्वाचन के लिये मतदान समाप्त होने के बाद सामग्री वापस करने एमएलबी स्कूल पहुँचे मतदान दलों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया ।