हद, थाने में पिट गई पुलिस, फट गया रोजनामचा – गोराबाजार थाने का मामला

जबलपुर, यशभारत। समाज की रक्षा करने वाली पुलिस अब अपनी रक्षा के लिए संभवत: व्यथित एवं परेशान होगी। मामला ही कुछ ऐसा है, कल दोपहर 3 बजे गोराबाजार पुलिस थाना के रोजनामचा कक्ष में जो कुछ भी घटित हुआ वह पुलिस के साथ हर वर्ग के लिए चिंता का सबब बन गया है। हालात यह रह गए कि जो धारा दर्ज की गई है उस धारा में मारपीट और गालीगलौज तक की बात है। अजब बात यह है कि जब पुलिस के साथ ही थाने में मारपीट होने लगे तो आम आदमी की बिसात ही क्या।
ये है मामला :
गोराबाजार थाने में गुरुवार को दोपहर 3 बजे अभिषेक रावत नामक युवक ने आरक्षक ओमप्रकाश बघेल के साथ मारपीट कर दी। मामला यहीं तक सीमित नहीं रहा बल्कि अभिषेक ने थाना के अंदर रोजनामचा कक्ष में गालीगलौज भी की। यह स्थिति देखकर थाने में मौजूद स्टाफ अवाक हो गया। समझ में नहीं आया कि आखिर हो क्या गया है। पुलिस के ऊपर हमला, वो भी थाने के अंदर। एक युवक की इतनी हिम्मत हो गई कि बेखौफ होकर वह पुलिस कर्मी के साथ गालीगलौज और मारपीट कर रहा है।हालांकि घटना के बाद पुलिस ने मौके से ही मारपीट करने वाले अभिषेक रावत को गिरफ्तार करते हुए जेल भिजवाया।
मामला दर्ज :
जानकारी के अनुसार गोराबाजार पुलिस थाना में पदस्थ आरक्षक ओमप्रकाश बघेल ने अभिषेक रावत नामक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की जिस पर पुलिस ने रोजनामचा कक्ष के अंदर मारपीट, गालीगलौज करने वाले अभिषेक रावत के खिलाफ अपराध क्रमांक 315/23 में धारा 353/323 के तहत अपराध दर्ज करते हुए प्रकरण जांच में लिया है।