जबलपुर, यशभारत। खमरिया में एक समलैंगिक का सनसनखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां 18 वर्षीय युवती पिता का घर छोड़कर अचानक चली गयी। पुलिस ने गुमइंसान का मामला कायम कर जब पड़ताल शुरु कि तो यह देखकर दंग रह गयी कि युवती ने तो अपना घर बसा रखा है। जिसके बाद पुलिस ने युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। लेकिन प्रेम में पागल युवती कुछ सुनने तैयार नहीं है। जिसके बाद पुलिस अब युतवी को कोर्ट में पेश करेगी।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि डुमना चौकी अंतर्गत खमरिया रहवासी पीडि़त पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनकी बेटी घर से अचानक लापता हो गयी। उसने बेटी की सहेलियों और रिश्तेदारों से संपर्क किया। लेकिन कहीं भी सुराग नहीं मिला। पुलिस ने मामला कायम कर युवती की दस्तयाबी में जुटी रही।
साथ में पढ़ते-पढ़ते जुड़ गए दिल के तार
पुलिस को जब पता चला कि युवती अपनी एक सहेली के साथ रह रही है। तो टीम गठित कर युवती तक पहुंच गयी। जहां युवती ने बताया कि उसके साथ ही उसकी सहेली पढ़ाई करते है। दोनों साथ में पढ़ते-पढ़ते एक दूसरे के प्रति समर्पित हो गए। जिसके बाद दोनों ने अपने प्रेम का इजहार भी कर दिया।
परिजन नहीं दे रहे इजाजत
पुलिस ने बताया कि युवती के अनुसार उसके पिता इस रिश्ते से खुश नहीं है। उसने बात की तो वह मारपीट पर उतारु हो गए। इतना ही नहीं युतवी के भाईयों ने भी जमकर मारपीट कर दी। जिसके बाद युवती घर से गायब होकर सहेली के साथ हमेशा के लिए चली गयी।
प्रेम किया है, चोरी नहीं
अब पीडि़ता पिता और परिजन पुलिस से युवती को वापस लाने की गुहार लगा रहे है तो वहीं दूसरी ओर युवती अपनी जीवनसाथी सहेली को छोड़कर, घर जाने राजी नहीं है। उसका कहना है कि उसने प्र्रेम किया है, चोरी नहीं की और अब आधुनिक युग में कानूनन वह अपना घर बसाने के लिए स्वतंत्र है। जिसके बाद पुलिस मामले में समझाइश दे रही है।