इंदौरग्वालियरजबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

JEE MAIN की परीक्षाओं में हुआ संशोधन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने जून में घोषित की नई तिथियां

जबलपुर यशभारत।उच्चतर शिक्षा विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अप्रैल-मई में ली जाने वाली परीक्षाओं को आगे बढ़ाते हुए जून माह में कराने का निश्चय किया है। इसके लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने गत 14 मार्च 2022 को जारी अधिसूचना को संशोधित कर दिया है संशोधित कार्यक्रम के अनुसार जी मेन 2023 के सत्र एक एवं सत्र दो में होने वाली परीक्षा की तिथि में तब्दीली कर दी है। सत्र एक में अप्रैल और मई में ली जाने वाली परीक्षाएं अब 20 से 29 जून तक आयोजित की जाएंगी। इसी तरह सत्र द्वितीय की परीक्षा जो 24 अप्रैल से 29 मई तक होना थी उसे  21 से 29 जून और 30 जुलाई को आयोजित की जाएगी। सूचना के अनुसार प्रथम सत्र का पंजीयन कार्य पूर्ण हो चुका है। द्वितीय सत्र की परीक्षा के लिए परीक्षार्थी ऑनलाइन आमंत्रित किए जा रहेहैं। परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे एन टी ए की वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है

 

26099a53 2c3d 4c75 b2db 64bd81a0db25 1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel