Jabalpur News स्टेशन पार्किंग में भभक उठी खड़ी कार : आरपीएफ की मदद से आग पर पाया गया काबू, मची अफरातफरी, देखें पूरा वीडियो….

जबलपुर यश भारत। मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफ ार्म नंबर एक के बाहर खड़ी कार में अचानक आग भभक उठने के कारण पार्किंग एरिया में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई । घटना की जानकारी जैसे ही आरपीएफ को लगी तो वह मौके पर पहुंची और ऑटो वालों की मदद से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि कार का बोनट पूरी तरह से जलकर राख हो गया यह तो अच्छा हुआ कि इस घटना की जानकारी लगते हैं उस पर काबू पा लिया गया नहीं तो किसी भी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।
घटना के संबंध में रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफामज़् नंबर एक के पार्किंग में कोई अज्ञात व्यक्ति स्टेशन आया था जो अपनी फ ीगो कार को सुलभ कांप्लेक्स के सामने खड़ा करके चला गया था कुछ देर के बाद कार में अचानक आग लग गई और वह धू-धू कर जलने लगी कार में जब लोगों ने आग लगी देखी तो आरपीएफ की मदद से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया रेलवे सूत्रों ने बताया कि इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई थी इससे पहले की उक्त गाड़ी मौके पर पहुंचती लोगों की मदद से आग बुझा ली गई सूत्रों के अनुसार कार में शॉर्टं सर्किंट होने के कारण यह हादसा हुआ है घटना की जानकारी लगते ही पार्किंंग एरिया में मौजूद यात्रियों की भीड़ घटनास्थल पर लग गई और कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया।