जबलपुरमध्य प्रदेश
JABALPUR NEWS- लोकायुक्त की कार्रवाई : पटवारी को 10 हजार के रंग लगे हुए नोटों के साथ दबोचा, फील्ड बुक देने के एवज में मांग रहा था रिश्वत

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर लोकायुक्त ने तहसील कार्यालय शहपुरा में पदस्थ पटवारी को आज गुरुवार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी फील्ड बुक देने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।
जानकारी अनुसार लोकायुक्त टीम जबलपुर के द्वारा तहसील कार्यालय शहपुरा जिला जबलपुर में पदस्थ पटवारी सुनील कुमार ठाकुर को फ रियादी कृष्णकांत सिरोठिया से उनकी मां की जमीन का सीमांकन कराने के उपरांत फील्ड बुक देने के एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वती राशि की मांग की गई थी । जिसे 10 हजार रुपए लेते हुए टीम ने रंगे हाथों पकड़ा गया। ट्रेप दल में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े , निरीक्षक आस्कर किंडो, निरीक्षक रंजीत सिंह एवं दल के अन्य सदस्य शामिल थे।