जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
Jabalpur News: लार्डगंज में डोसा का ठेले में आर्मी सप्लाई की शराब जप्त, संचालक चिंटू डोसा की आड़ पर बेच रहा था शराब

जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज पुलिस ने भर्गाव चैक में डोसा के ठेले से आर्मी सप्लाई की 6 बोतल दारू शराब जप्त की है। ठेला संचालक काफी दिनों से डोसा बेचने की आड़ में आर्मी सप्लाई की शराब बेच रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि डोसा ठेला लगाने वाले चिंटू के पास थैले में काफी मात्रा में शराब रखी हुई है। पुलिस ने मौके पर ठेले की सर्चिंग ली तो एक थैले में ब्लाइंडर प्राइड की 6 बोतल शराब रखी हुई पाई गई। पूछताछ करने में ठेला संचालक संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने मामला कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।