JABALPUR NEWS- बरेला स्कूल में शिक्षिका से झड़प कर युवक बोला तुमने दीवार गिरा दी

जबलपुर, यशभारत। स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ा रहीं शिक्षिका से गांव का रहने वाला युवक बेवजह विवाद करने लगा। शिक्षिका सहित अन्य लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। शिक्षिका की शिकायत पर बरेला पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 294,186 व 353 का अपराध पंजीबद्ध करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है। बरेला थाना पहुंची प्राथमिक शाला बिलगड़ा स्कूल में पदस्थ शिक्षिका विमला पटेरिया ने बताया कि स्कूल के सामने पुराना एक स्कूल जर्जर है, जिसकी दीवार गिर गई है। दोपहर करीब 1 बजे स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही थी, तभी ग्राम बिलगड़ा का रहने वाला राजकुमार पटैल आया और गाली देते हुए बोला कि मैडम तुमने स्कूल की गिरी दीवार की र्इंट और चीप मायारानी और मोहनी को बेची हैं। इंकार करने पर राजकुमार झगड़ने लगा। गांव वालों ने भी राजकुमार को समझाया, लेकिन वह गाली देता रहा। माया रानी और मोहनी को मौके पर बुलाकर पूछा तो उन्होंने र्इंट एवं चीप के संबंध में कोई जानकारी नहीं होना बताया।