Jabalpur news – नाले में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका! : शव डीकंपोस्ड होने से नहीं हो सकी शिनाख्त

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल कटंगी बाईपास में मिली महिला की लाश, पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर, शव को नाले में फेंक दिया गया है। शव पूरी तरह से डी-कंपोस्ड हो चुका है, जिसके चलते मृतिका की शिनाख्तगी में पुलिस को ऐड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है। अब पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पस्ट हो सकेगी।

जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि कटंगी वाईपास व खजरी खिरिया वाईपास के बीच ताज बेयर हाउस के पास नाले में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ बरामद किया गया है। शव 4-5 दिन पुराना है । सूचना पर घटना स्थल पहुंची पुलिस को अज्ञात महिला उम्र करीव 25 से 30 वर्ष का शव रोड किनारे बनी नाली के अंदर पड़ा हुआ मिला। जो सूचनाकर्ता रामराज पटेल पिता गोविंदप्रसाद पटेल उम्र 41 साल निवासी ग्राम कठौंदा थाना माढोताल जिला जबलपुर की रिपोर्ट पर मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया गया है।