JABALPUR NEWS- नामांकन फार्म स्क्रूटनी: महापौर कैंडिडेट ठाडेश्वर – रईश वली को टैक्स रसीद जमा करने की मिली मोहलत

जबलपुर, यशभारत। नगरीय निकाय चुनाव के तहत नामांकन फार्म स्कू्रटनी सुबह 10.30 बजे कलेक्ट्रेट शुरू हुई। जिला निर्वाच अधिकारियों ने स्कू्रटनी करते हुए 31 नंबर वार्ड की निर्दलीय पार्षद वंदना बाजपेयी का फार्म निरस्त कर दिया। जबकि शिवसेना के महापौर प्रत्याशी ठाडेश्वर महावर आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी रईश वली को टैक्स रसीद जमा नहीं होने पर मोहलत देते हुए एक दिन में रसीद जमा करने को कहा है।
31 नंबर वार्ड पार्षद का नामांकन निरस्त
राज्य निर्वाचन आयोग के तहत वार्ड पार्षद की आर्हताएं पूरी नहीं कर पाने के कारण 31 नंबर वार्ड पार्षद की निर्दलीय पार्षद वंदना बाजपेयी का फार्म निरस्त कर दिया गया है। फार्मों की स्क्र टूटनी का सिलसिला जारी था जो शाम 4 बजे तक चलेगा।

राष्ट्रीय नेशनल कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी का फार्म हो सकता है निरस्त
राष्ट्रीय नेशनल कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी शशि सिंह बघेल का फार्म निरस्त हो सकता है। दरअसल महापौर प्रत्याशी का नाम मतदाता सूची में नहीं है जबकि उनके पास वोटर आईडी है। जिला निर्वाचन अधिकारियों ने शशि सिंह बघेल को ्रएक मौका देते हुए वोटर लिस्ट में नाम होने े दस्तावेज पेश करने को कहा है। अगर दस्तावेज पेश नहीं हुए तो उनका फार्म निरस्त कर दिया जाएगा।
22 जून को नाम वापसी
जिला निर्वाचन कार्यालय स्थानीय निर्वाचन के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के दौरान अभ्यर्थी स्वयं, उसका प्रस्तावक, यदि हो तो निर्वाचन अभिकर्ता अथवा उसके द्वारा लिखित में अधिकृत कोई अन्य व्यक्ति रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में मौजूद रह सकेगा। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का कार्य समाप्त होने के बाद से अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लिये जा सकेंगे। उम्मीदवारी के नाम वापस 22 जून की दोपहर 3 बजे तक लिये जा सकेंगे। उम्मीदवारी से नाम वापस लेने के लिए अभ्यर्थी को प्रारूप – 6 में रिटर्निंग अधिकारी को आवेदन प्रस्तुत करना होगा। नाम वापसी का आवेदन या तो अभ्यर्थी द्वारा स्वयं या उसके द्वारा इसके लिए लिखित रूप से प्राधिकृत किये जाने पर उसका प्रस्तावक या निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा प्रस्तुत किया जा सकता है। लेकिन आवेदन अभ्यर्थी द्वारा हस्ताक्षरित होना चाहिए।