JABALPUR NEWS- नगर निगम ने ग्वारीघाट में की चालानी कार्रवाई सब्जी और पूजा सामग्री बेचने वालों के विरुद्ध हुई कार्रवाई
अमानक पॉलीथिन और प्लास्टिक डिस्पोजल सामग्री जप्त

जबलपुर।नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा ग्वारीघाट के घाटों में पूजन सामग्री विक्रेताओं तथा श्रद्धालुओं के द्वारा पॉलीथिन, प्लास्टिक, थर्माकोल ,एकल प्लास्टिक ,गिलास के उपयोग करते पाए जाने पर 5 चालान किए गए तथा 14 सौ रुपए स्पॉट फाइन वसूल किया गया ।इसके साथ ही ग्वारीघाट सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं से पॉलिथीन जप्त की गई जिसमें 20 किलो पॉलीथिन कैरी बैग तथा 5 किलो थर्माकोल की प्लेट गिलास ,कप ग्वारीघाट से जब्त किए गए कार्यवाही में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक मोनिका तुमराम तथा सुपरवाइजर शामियाल, सुरेश ,जी . राजा, विष्णु एवं जिला प्रशासन से प्राप्त होमगार्ड के जवान सुशील झारिया, संदीप मेढ़े के द्वारा कार्यवाही की गई ।
स्विमिंग पूल की व्यवस्था देखने भंवरताल पहुंचे प्रभारी निगमायुक्त

जबलपुर। शहर के नागरिकों को जल्द मिलेगा स्विमिंग पूल में जलक्रीड़ा का आनंद।आज भंवरताल स्थित नगर निगम के स्विमिंग पूल की व्यवस्था देखने प्रभारी निगमायुक्त महेश कुमार कोरी पहुंचे, जहां उन्होंने स्विमिंग पूल की साफ सफाई, स्वच्छ जल भरने आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के साथ अन्य जरूरी सुविधाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
प्रभारी निगमायुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान स्विमिंग पूल का संचालन स्थगित कर दिया गया था जिसे अब शीघ्र ही सर्वसुविधायुक्त तरीके से प्रारंभ कराया जाएगा।निरीक्षण के दौरान खेल अधिकारी राकेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।
जल वितरण व्यवस्था और पीएम स्वनिधि योजना की प्रभारी निगमायुक्त द्वारा समीक्षा
जबलपुर।प्रभारी निगमायुक्त महेश कुमार कोरी के द्वारा आज जल वितरण व्यवस्था एवं पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा की गयी।जल विभाग की बैठक में विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गए कि भीषण गर्मी में शहर के किसी भी स्थान पर पेयजल का अभाव न रहे, इसकी जिम्मेदारी सभी सुनिश्चित करें। कहीं से भी शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही करें।
बैठक में प्रभारी निगमायुक्त ने स्पष्ट रूप से सभी को निर्देशित किया कि आम नागरिकों को समय पर पानी पहुॅंचाने की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करें।
उन्होंने ने यह भी निर्देशित किया कि संभागीय अधिकारी और जल उपयंत्री दोनो मिलकर पानी उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करेगें। उन्होंने सभी को यह भी निर्देशित किया कि सभी लोग अपने अपने मोबाइल चालू रखेंगें और क्षेत्रीय नागरिकों से सतत् संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को सुनेगें और निराकरण भी कराएॅंगे। निगमायुक्त ने स्पष्ट तौर पर कहा कि पेयजल आपूर्ति से संबंधित शिकायतें मुख्यालय स्तर पर नहीं होनी चाहिए सभी संभागीय अधिकारी जल विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाकर संभाग स्तर पर ही व्यवस्थाएॅं सुनिश्चित करेगें।
बैंकर्स करें सहयोग
पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक में प्रभारी निगमायुक्त महेश कुमार कोरी ने स्ट्रीट वेंडरों को व्यवसाय के लिये शासन द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता प्रकरणों में बैंकों के असहयोगी रवैये पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि जिन बैंकों के द्वारा ऋण स्वीकृत करने में सहयोग नहीं किया जा रहा है उन बैंकर्स के साथ नगर निगम भी सख्ती करेगा।
यह रवैया लगातार जारी रहा तो नगर निगम द्वारा अपने खातों को असहयोगी बैंक से बंद करवा दिया जाएगा।बैठक में अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, उपायुक्त श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर, सिटी मिशन मैनेजर, उपयंत्री, और सामुदायिक संगठक आदि उपस्थ्ति रहे।