JABALPUR NEWS- कोटवार के यहां पत्नी पूजा करने गई तो पति ने पटक-पटक कर पीटा
JABALPUR NEWS- When the wife went to worship at Kotwar, the husband beat her up.

जबलपुर यशभारत। चरगवां थाना अतंर्गत ग्राम तूमरा में चरित्र संदेह पर एक पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर जमीन पर पटक कर घायल कर दिया। घायल महिला को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चरगवां पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तूमरा निवासी 45 वर्षीय श्रीमति तुलसा बाई ठाकुर गत दिवस गांव के मिश्रीलाल कोटवार के यहां शरद पूर्णिमा की पूजा करने गई थी, रात लगभग 8 बजे पूजा करके घर आई तो पति देवी सिंह ठाकुर गालीगलौज करने लगा, बेटे दौलत और उसने गालियां देने से मना किया तो, पति ने तुलसा बाई के साथ मारपीट कर जमीन पर पटक दिया, जिससे उसे हाथ, पैर, सीने, कमर व शरीर पर चोटे आ गई, जिसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भतीज़् कराया गया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ रिपोटज़् पर धारा 498 ए, 294, 323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है।