JABALPUR NEWS- कटंगी बायपास में युवक के सिर में चढ़ गया लोडिड वाहन का चक्का : खुल गया सिर, मौत
ऑटो बुक कर घर जाने की तैयारी में था, पहुंचा शव

जबलपुर, यशभारत। कटंगी बायपास में दोस्त की बाइक लेकर ऑटो बुक कर लौट रहे युवक को लोडिड वाहन ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान युवक जैसे ही बाइक समेत रोड पर गिरा, लोडिड वाहन का चक्का युवक के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिसके बाद घटना स्थल पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं, परिजनों को जब इस बात की जानकारी दी गई तो उनके हौश उड़ गए और लाडले का शव देख वह चीख पड़े। बमुश्किल पुलिस ने ढांढस बंधाया। मामलें में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार रूपलाल टेकाम 30 वर्ष निवासी लिग्गा पोड़ी थाना मंडला जिला मंडला जो वर्तमान में जीबीएम परिसर विजयनगर का निवासी है। पीडि़ता ने थाना आकर सूचना दी कि उसका दोस्त ब्रजेश कुमार मरावी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम हिरना छापर थाना निवास जिला मण्डला का उसके साथ सूरतलाई में मजदूरी का काम करता था । तभी पानी गिरने लगा । ब्रजेश मरावी कटंगी वायपास से आटो लेकर उसकी बाइक से आ रहा था। तभी एचपी गेैस गोदाम के पास पीेछे से अज्ञात वाहन कें चालक ने सीधी टक्कर मार दी।जिससे ब्रजेश मरावी बाइक सहित गिर गया, अज्ञात वाहन का चका ब्रजेश मरावी के सिर के ऊपर चढ़ गया जिससे ब्रजेश की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।