Uncategorized
Jabalpur Nagar Nigam Update: कोरोना चेन ब्रेक करने एस पी और निगमायुक्त का एकजुट प्रयास – गढ़ा, गोरखपुर सहित जबलपुर नगर निगम ने इन इलाकों में लगाए बेरिकेट्स,

जबलपुर । शासन के निर्देशों पर कोरोना चेन को तोड़ने जबलपुर एस पी सिद्धार्थ बहुगुणा व निगमायुक्त ने सख्ती दिखाई।जबलपुर sp सिद्धार्थ बहुगुणा व निगम प्रशासन ने आज गढ़ा, गोरखपुर रांझी अधारताल सहित अन्य क्षेत्रों में बेरिकेट्स लगवाए।
बेरिकेट्स लगवाने से एक ओर कोरोना चेन को तोड़ने में सफल होंगे वहीं दूसरी ओर क्षेत्रों के सम्माननीय नागरिकों को भी संक्रमण से बचाया जा सकेगा।
संभाग 1 गढ़ा के महाराणा प्रताप और त्रिपुरी वार्ड के 17 सड़कों पर वेरिकेटिंग का कार्य शुरू किया।
उक्त दोनों वार्डों में कोरोना का अधिक फैलाव को मद्देनजर प्रशासन ने जनहित में बेरिकेट्स लगवाने का निर्णय लिया।