INDIA की जीत पर सिवनी में मनाया गया जश्न : खुशी में जमकर नाचे क्रिकेट प्रेमी,की आतिशबाजी

सिवनी यश भारत-रात्रि में हुये भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने साउथ अफ्रीका को पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया। जिसके चलते पूरे सिवनी में भी जश्न मनाया गया।
रात्रि हुये इस रोमांचक मैच में भारत की जीत के साथ ही पूरे सिवनी में भी फटाखे फूटना प्रारंभ हो गये। सिवनी के काली चौक, नेहरू रोड, बस स्टैण्ड, बारापत्थर, गणेश चौक, डूंडा सिवनी सहित जिले के कई क्षेत्रों में लोगों में उत्साह दिखा। खासकर शुक्रवारी में बड़ी संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर जीत का जश्न मनाया। इस दौरान फटाखे फोड़कर, नारेबाजी करके और मिठाईयां बांटकर लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। और जीत की खुशी में क्रिकेट प्रेमी नाचते नजर आए। क्रिकेट प्रेमियों ने बताया की भारत ने दूसरी बार टी 20 विश्व कप का खिताब जीता है। फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण
अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 176 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 169 रन बना सकी। भारत की इस ऐतिहासिक जीत से हर भारतीय गौरवान्वित है। भारत की जीत के बाद सिवनी शहर सहित जिलेभर में दिवाली जैसा माहौल रहा।