गोरखपुर और रामपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, अवैध सट्टा किंग कैलाश समेत 3-4 गिरफ्तार
लाखों का हिसाब और नकदी बरामद

जबलपुर यश भारत । कुम्हार मौहल्ला में अवैध रूप से सट्टा खिलाने की लंबे समय से मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए गोरखपुर और रामपुर चौकी पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश देकर सट्टा किंग कैलाश कुमार को उसके घर से 3-4 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को मौके से सट्टा पट्टी सहित लाखों का हिसाब और नकदी भी बरामद हुई है।
दरवाजा तोड़कर भीतर घुसी पुलिस
सी एस पी एम डी नागोतिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कैलाश कुमार कुम्हार मौहल्ला में अवैध रूप से सट्टे का कारोबार चला रहा है। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस बल के साथ कैलाश के घर पर दबिश दी गई। पुलिस के पहुंचते ही सट्टोरिया कैलाश ने दरवाजा बंद कर लिया और भीतर छिप गया। पुलिस द्वारा बार-बार कहने पर भी जब उसने दरवाजा नहीं खोला, तो मजबूरन पुलिस को दरवाजा
तोड़कर अंदर दाखिल होना पड़ा।
लाखों का हिसाब और नकदी जब्त
घर के अंदर तलाशी लेने पर पुलिस ने कैलाश सहित 3 से 4 लोगों को छिपा हुआ पाया, जिन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। पास के कमरे की तलाशी में पुलिस को सट्टा पट्टी और लाखों रुपए का हिसाब मिला है। इसके अलावा, कमरे से नकदी भी बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि कैलाश ने लोगों को 300 रुपए दिन के हिसाब से काम पर रखा था।
गहमागहमी और परिजनों का विरोध
इस दबिश के चलते कुम्हार मौहल्ला में काफी गहमागहमी का माहौल बन गया। गिरफ्तारी के दौरान कैलाश के परिजनों द्वारा विरोध भी किया गया।
30 से अधिक अपराध दर्ज
सी एस पी एम डी नागोतिया के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए सट्टोरिया कैलाश पर पूर्व में भी 30 से अधिक अपराध दर्ज हैं।
फिलहाल, पुलिस ने सभी गिरफ्तार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से इलाके के अन्य अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।







