देशराज्य

फिर एक बार रहे सावधान अब 3 गुना बढ़ गया कोरोना, 6 राज्यों में 63 पॉजिटिव जाने कब कौन है कहाँ 

फिर एक बार रहे सावधान अब 3 गुना बढ़ गया कोरोना, 6 राज्यों में 63 पॉजिटिव जाने कब कौन है कहाँ जी हाँ कोरोना फिर एक बार मंडरा रहा है। इस बार का कोरोना एक न्य रूप ले कर आया है जिसमे एक दिन में तीन गुना की बढ़ोतरी देखी गई है। अब केरल में एक और मौत से देश में टेंशन आ रही है। अभी तक देश में 22 मामले कंफर्म हो चुके हैं। जीनोम टेस्टिंग में सामने आ रहा है कि कोरोना के XBB वैरिएंट के 90 फीसद मामले सामने रहे हैं। साथ ही देश में 24 दिसंबर तक कुल 63 जेएन.1 कोविड वैरिएंट मामले सामने आए हैं। गोवा से 34 मामले, महाराष्ट्र से 9 मामले, कर्नाटक से 8 मामले, केरल से 6 मामले, तमिलनाडु से 4 मामले और तेलंगाना से 2 मामले सामने आए हैं।

नया कोविड वेरिएंट के लिए आपको मास्क पहनें, शारीरिक दूरी बनाएं और साफ-सफाई का ध्यान रखें। अगर आपको कोई लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। अभी के समय में  डॉ एनके अरोड़ा ने दी है। उन्होंने बताया कि खासतौर पर 60 साल से ऊपर के लोगों, जिनको पहले से कोई बीमारी है या जो इम्यूनिटी कम करने वाली दवाइयां ले रहे हैं, उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए। अगर उन्होंने अब तक एहतियात नहीं बरती है, तो उन्हें सावधान रहना चाहिए।

बढ़ते कोविड केस के बीच WHO का निर्देश:- WHO दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेतरपाल सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस लगातार बढ़ते जा रहा है।  दुनिया भर के सभी देशों में फैल रहा है। खेतरपाल ने कहा कि हालांकि मौजूदा सबूत बताते हैं कि JN.1 से जनता के स्वास्थ्य को खतरा कम है, लेकिन हमें इन वायरसों के विकास पर नजर रखनी चाहिए और अपनी प्रतिक्रिया को उसी के अनुसार ढालना चाहिए। इसके लिए, देशों को निगरानी और जीनोम स्किवेंसिंग को मजबूत करना के साथ डेटा शेयर करना भी जरूरी है। यह सलाह भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि के बीच आई है।

यह भी पढ़े :- मध्यप्रदेश सरकार के मंत्रिपरिषद की पूरी लिस्ट, देखें यशभारत पर

भोपाल, काम की हर जानकारी:आज सजेगी शाम; एक माह तक यह रोड रहेगी बंद

फिर एक बार रहे सावधान अब 3 गुना बढ़ गया कोरोना, 6 राज्यों में 63 पॉजिटिव जाने कब कौन है कहाँ

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu