EOW की कार्यवाही : 60 हजार रिश्वत लेते डीपीसी और पत्नी गिरफ्तार:अफसर पति ने पत्नी को दिएलाए रुपए, जांच जारी

यशभारत। मंडला में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर (डीपीसी अरविंद विश्वकर्मा) और उनकी पत्नी आरती को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। विद्या निकेतन ककैया स्कूल की मान्यता नवीनीकरण के लिए डीपीसी ने स्कूल संचालक से 1.20 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। एपीसी अवधेश नारायण पांडे भी इस मामले सह आरोपी बनाए गए हैं। उन्होंने भी स्कूल संचालक से रिश्वत की मांग की थी।
स्कूल संचालक रविकांत नंदा ने पांच दिन पहले 50 हजार रुपए दिए थे। डीपीसी ने 23 सितंबर को शेष राशि की मांग की। गुरुवार सुबह जबलपुर जाने के बहाने डीपीसी ने 60 हजार रुपए मांगे। स्कूल संचालक ने रिलायंस पेट्रोल पंप पर लिफाफे में राशि सौंपी।।डीपीसी ने अपनी पत्नी आरती को लिफाफा लेने को कहा। जैसे ही पत्नी ने रकम ली, ईओडब्ल्यू की टीम ने दोनों को पकड़ लिया। डीएसपी स्वर्ण जीत सिंह धामी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में ईओडब्ल्यू की टीम आगे की पूछताछ कर रही है।






